आज दिल्‍ली से ज्‍यादा कमाई कर रहे हैं नोएडा के लोग : सीएम योगी

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दावा किया है कि आज नोएडा के लोगों की प्रति व्यक्ति आय दिल्ली के लोगों से भी अधिक है। पिछले तीन सालों में नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में विकास की परियोजनाओं ने तेजी पकड़ी है। जब भी इन प्राधिकरणों की बात की जाती है तो उत्तर प्रदेश की नई तस्वीर पूरी दुनिया के सामने प्रस्तुत होती दिखाई देती है। उन्होंने कहा कि जिन योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास सोमवार को हुआ है, उनके पूरे होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्मार्ट सिटी योजना का संकल्प पूरा होता दिखाई देगा। सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को  बॉटेनिकल गार्डन में 2821 करोड़ रुपये की 19 परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी की परिकल्पना को साकार करने के लिए हम सबको मानसिक रूप से तैयार होना होगा। यह केवल अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों का काम नहीं है। इसमें सहभागीदारी भी चाहिए।
उन्होंने कहा कि सबका साथ सबका विकास की परिकल्पना को साकार करने के लिए नोएडा प्राधिकरण की ओर से यहां के लोगों को 2821 करोड़ की परियोजनाएं एक साथ प्राप्त हो रही हैं। यहां 580 करोड़ रुपये की लागत से बनी मल्टीलेवल पार्किंग का भी लोकार्पण हुआ है, जहां पर लगभग 7,500 कारें एक साथ पार्क की जा सकती हैं। यही नहीं, 344 करोड़ रुपये की लागत से यहां जिला संयुक्त चिकित्सालय का कार्य भी पूरा हुआ है। जिससे यहां सभी नोएडावासी लाभांवित होंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विकास की सकारात्मक सोच का ही परिणाम जेवर एयरपोर्ट है। इससे लाखों युवाओ को रोजगार मिलेगा। आजादी के 73 वर्षों बाद देश के सबसे बड़े एयरक्राफ्ट में मेंटेनेंस एंड रिपेयर सेंटर की स्थापना जेवर एयरपोर्ट के पास की जा रही है, जिसमें लाखों युवाओं के लिए नौकरी और रोजगार की असीम सम्भावनाएं होंगी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने स्मार्ट सिटी में स्मार्ट पुलिसिंग के लिए पुलिस आयुक्त प्रणाली नोएडा में लागू कर दी है। साथ ही सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश में असीम संभावनाएं हैं। इन संभावनाओं को आगे बढ़ाने के लिए उत्तर प्रदेश की 23 करोड़ जनता को मिलकर आगे बढ़ना पड़ेगा।" alt="" aria-hidden="true" />