भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल ने कहा है कि हॉकी में आ रहे बदलावों से उन्हें खुशी हो रही है। रानी के अनुसार हाल के दिनों में महिला हॉकी को लेकर काफी जागरूकता आई है। लोग अब टीम को जानते हैं और मैच भी देखते हैं। वहीं शुरुआती दिनों में हमें मैच खेलने के ज्यादा मौके नहीं मिलते थे। हमें एशियाई खेलों, राष्ट्रमंडल खेलों का इंतजार करना पड़ता था। तब हमें कभी कभार ही अच्छी टीमों के खिलाफ खेलने का अवसर मिलता था।रानी ने कहा, " तब ट्रेनिंग भी ज्यादा अच्छे से नहीं होती थी। सरकार ने खिलाडियों का समर्थन किया और खेलों का ढ़ाचा भी मजबूत हुआ है। हमारे पास अब वीडियो एनालिस्ट हैं, जो हमारी गलतियों को सुधारने में मदद करते हैं।"भारतीय टीम इस समय आगामी टोक्यो ओलम्पिक की तैयारी कर रही है। महिला टीम को इसकी तैयारियों के लिए चीन में भी टूर्नामेंट खेलना था पर कोरोनावायरस के कारण यह दौरा रद्द हो गया है। ऐसे में रानी को उम्मीद है कि हॉकी संघ ओलंपिक तैयारियों के लिए कोई और इंतजाम करेगा। रानी ने कहा कि प्रो लीग में खेलने से हमें मदद मिलती है, क्योंकि वहां हम अच्छी टीमों के खिलाफ खेलते हैं। वहीं हमें इस दौरान ज्यादा सफर भी करना होता है, जो हमारी तैयारियों पर असर डालता है, इसलिए इसके हर प्रकार के लाभ होते है।" ओलंपिक के लिए ग्रुप ए में शामिल भारतीय महिला टीम 26 जुलाई को पहला मैच नीदरलैंड से खेलेगी, इसके बाद 27 जुलाई को जर्मनी, 29 जुलाई को ब्रिटेन, 31 जुलाई को आयरलैंड और एक अगस्त को दक्षिण अफ्रीका से खेलेगी। " alt="" aria-hidden="true" />
हरियाणा कांग्रेस की अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने कहा कि भाजपा सरकार में देश के संविधान पर लगातार हमले हो रहे हैं। वह संत रविदास जयंती के अवसर पर पंचकूला में आयोजित एक समारोह को संबोधित कर रही थीं। कांग्रेस की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, शैलजा ने कहा, ‘हमारे संविधान में समानता का जो रास्ता दिखाया गया है उसे आरएसएस के एजेंडे के तहत आज बदला जा रहा है।’ कांग्रेस नेता ने कहा, ‘हम आज गुरु रविदास जी को याद कर रहे हैं, जिन्होंने छुआछूत और भेदभाव के खिलाफ आवाज उठाई थी जो वर्षों से बहुत बड़ी चुनौती थी।’ शैलजा ने कहा, ‘संत रविदास ने न सिर्फ छुआछूत और भेदभाव के खिलाफ आवाज उठाई बल्कि उससे आगे बढ़कर पूरे मानवता को संदेश दिया।’’ शैलजा ने कहा, ‘आज हमारे सामने दूसरी चुनौती है क्योंकि हमारे संविधान पर लगातार हमले हो रहे हैं।’ भाजपा पर विभाजन की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए शैलजा ने कहा, ‘समानता की जो राह हमें संविधान ने दिखाई है आज उसे चुनौती दी जा रही है, उसे कुचला जा रहा है।’